भारत ने रचा इतिहास: भारत की बेटियों का कमाल: पहली बार महिला वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब भारत ने महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है और हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 246 रनों पर सिमट गई। भारत की दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम की जीत की नींव रखी। शेफाली वर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।
कठिन राह के बाद मिली ऐतिहासिक जीत
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत की शुरुआत दमदार रही थी। टीम ने शुरुआती दो मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान को मात दी। लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैच — साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। ऐसे में सेमीफाइनल तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था।
हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने डकवर्थ-लुइस नियम से 53 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
ऑस्ट्रेलिया को हराकर बना फाइनल का रास्ता
सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को पांच विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्ज की शानदार 127 रनों की पारी की बदौलत भारत ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
फाइनल में शेफाली और दीप्ति का जलवा
फाइनल में शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की उपयोगी पारी खेली। गेंदबाजी में भी दोनों ने कमाल दिखाया और कुल मिलाकर 7 विकेट अपने नाम किए।
बना नया कीर्तिमान
महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने टूर्नामेंट में तीन मैच हारने के बाद भी खिताब जीता हो। पुरुष वर्ल्ड कप में ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है — पाकिस्तान (1992) और इंग्लैंड (2019) के साथ।
भारत की इस जीत ने महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है — अब हर भारतीय गर्व से कह सकता है, “भारत की बेटियों ने कर दिखाया!”
-
#महिला_वर्ल्ड_कप_2025
-
#भारत_की_जीत
-
#भारतीय_महिला_क्रिकेट_टीम
-
#हरमनप्रीत_कौर
-
#शेफाली_वर्मा
-
#दीप्ति_शर्मा
-
#जेमिमा_रोड्रिग्ज
-
#भारत_vs_दक्षिण_अफ्रीका
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 115
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1123