कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर बड़ा टोल घोटाला! स्कैनर खराब, यात्रियों से वसूला जा रहा पूरा रूट का शुल्क — हर दिन लाखों की लूट
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) – हरियाणा के कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर सफर करना इन दिनों लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। नियमों के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों से प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल शुल्क वसूला जाता है। पर सफर करना इन दिनों लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। नियमों के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों से प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल शुल्क वसूला जाता है। इसके लिए टोल के एंट्री प्वाइंट पर लगे स्कैनर या रीडर वाहन की जानकारी दर्ज करते हैं, और जिस एग्जिट प्वाइंट से वाहन बाहर निकलता है, उसके अनुसार दूरी का टोल लिया जाता है।
लेकिन अब यह पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है — टोल के एंट्री स्कैनर खराब हो चुके हैं, जिसके कारण यात्रियों से उनकी तय दूरी के बजाय पूरे रूट का टोल वसूला जा रहा है।
🚗 कुछ किलोमीटर के सफर का चार गुना भुगतान
बहादुरगढ़ से कुंडली तक केएमपी की दूरी करीब 40 किलोमीटर है। नियमों के अनुसार इस दूरी के लिए लगभग ₹73 टोल शुल्क बनता है। लेकिन इन दिनों यात्रियों से ₹280 तक वसूले जा रहे हैं, यानी ₹207 रुपये अतिरिक्त।
कई यात्रियों ने बताया कि टोल कटने का संदेश (SMS) उन्हें काफी देर बाद मिलता है, जब वे टोल प्लाजा से काफी आगे निकल चुके होते हैं। ऐसे में मौके पर शिकायत दर्ज करना भी संभव नहीं होता।
लोगों का कहना है कि यह समस्या केवल बहादुरगढ़ टोल तक सीमित नहीं है — बल्कि पूरे KMP रूट पर यही हालात हैं, जिससे रोजाना हजारों वाहन चालक ठगी का शिकार हो रहे हैं।
💸 हर दिन लोगों की जेब से उड़ रहे लाखों रुपये
अनुमान के मुताबिक, केएमपी टोल प्लाजा से प्रतिदिन 40,000 से 60,000 वाहन गुजरते हैं।
यदि इनमें से सिर्फ 25% वाहनों से भी गलत टोल वसूला जा रहा है, तो हर दिन लाखों रुपये का नुकसान यात्रियों की जेब से हो रहा है।
लोग जब टोल की गलत वसूली की शिकायत करते हैं, तो या तो उन्हें “वीआईपी लेन से फ्री निकलने” का आश्वासन दिया जाता है, या यह कहा जाता है कि “ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर दीजिए, पैसा वापस मिल जाएगा।”
लेकिन सच्चाई यह है कि अधिकांश लोग शिकायत नहीं करते, और जो करते हैं, उनकी समस्या भी हफ्तों तक अनसुलझी रहती है।
🧰 टोल प्रबंधन ने माना खराबी, सुधार का वादा
बहादुरगढ़ टोल मैनेजर बिजेंद्र जायसवाल ने बताया कि यह समस्या पिछले एक महीने से चल रही है।
उनका कहना है कि “सिस्टम में तकनीकी खराबी आई है और उसे ठीक करने का काम जारी है।”
हालांकि, यात्रियों का कहना है कि शिकायतें दर्ज करने के बावजूद कोई ठोस सुधार नहीं दिख रहा।
गौरतलब है कि एचएसआईआईडीसी (HSIIDC) केएमपी टोल का संचालन करती है। लेकिन लोगों का आरोप है कि “सरकारी लापरवाही” के चलते टोल सिस्टम में गड़बड़ी सुधारने के लिए कोई गंभीर कदम नहीं उठाया जा रहा।
📏 केएमपी एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें
कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे 135 किलोमीटर लंबा रूट है, जिस पर 12 टोल प्लाजा और 10 एंट्री-एग्जिट प्वाइंट हैं।
31 मार्च 2025 से लागू नई दरों के अनुसार:
-
एलएमवी (कार/जीप) – ₹1.84 प्रति किलोमीटर
-
एलसीवी/मिनी बस – ₹2.97 प्रति किलोमीटर
-
ट्रक/बस – ₹6.23 प्रति किलोमीटर
इस दर के मुताबिक बहादुरगढ़ से कुंडली का टोल लगभग ₹73 बनता है, लेकिन मौजूदा तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों से पूरा रूट ₹280 तक वसूला जा रहा है।
#KMPExpressway #TollScam #HaryanaNews #Bahadurgarh #CyberCity #TollFraud #KMPToll #ExpresswayScam #PublicMoneyLoot #HaryanaUpdate #TollCorruption #KMPRoute #IndiaNews #HaryanaNews #RupayeKiLoot #RoadUsersRights #HSIIDC #TransportNews #VehicleOwners #DigitalIndiaIssues
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 126
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1134