भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में किया कमाल: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। अब 2 नवंबर को फाइनल मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
यह मुकाबला महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में दर्ज होने वाला रहा, क्योंकि भारत ने 339 रन के विशाल लक्ष्य को 48.3 ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया। यह महिला वनडे में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है। इससे पहले 330 रन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था।
भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों की नाबाद मैच-विनिंग पारी खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच को भारत की ओर मोड़ दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.5 ओवर में 338 रन पर सिमट गई। फोएबे लिचफील्ड ने 93 गेंदों में 119 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि एलिसे पैरी ने 77 रन बनाए। अंत में एश्ले गार्डनर ने तेज़ 63 रन जोड़कर स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। भारत की ओर से श्री चरण और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भले ही साधारण रही, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्ज की शतकीय पारी और हरमनप्रीत कौर के साथ शानदार साझेदारी ने टीम को जीत की राह दिखाई। अंत में ऋचा घोष ने भी उपयोगी योगदान दिया और भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई बल्कि महिला क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े रन चेज़ का नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
#WomenInBlue 🩵
#INDvsAUS
#WomensWorldCup2025
#TeamIndia
#JemimahRodrigues
#HarmanpreetKaur
#CricketHistory
#DYPatilStadium
#IndianWomenCricket
#WorldCupFinal
#HistoricWin
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 115
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1123