सागर हत्याकांड में फिर फंसे सुशील पहलवान : पहलवान सागर हत्याकांड में आरोपी सुशील कुमार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। झज्जर पुलिस अब उसे हथियार उपलब्ध कराने के मामले में अगले सप्ताह प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी में है। इस बात की पुष्टि डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने की है।
छुछकवास से पकड़ा गया था विशाल उर्फ चोटीवाला
सितंबर माह में पुलिस ने छुछकवास गांव से विशाल उर्फ चोटीवाला बिरोहड़ को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया था। उसके पास से इटली निर्मित पिस्टल और आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। पूछताछ के दौरान विशाल ने खुलासा किया कि उसे यह हथियार सुशील पहलवान ने मुहैया करवाया था।
विशाल ने बताया कि वह अंडर-19 नेशनल खिलाड़ी रह चुका है और साल 2014 में छत्रसाल स्टेडियम में उसकी मुलाकात सुशील कुमार से हुई थी। दोनों का गोत्र सहरावत होने के कारण उसके सुशील के गांव बापरौला में भी आना-जाना था।
कोर्ट में पेशी के दौरान मिला था इशारा
आरोपी के अनुसार, मई में जब सुशील कुमार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया था, तब कोर्ट परिसर से बाहर उसने इशारा करते हुए कहा था कि एक गाड़ी में से उसके नाम पर पिस्टल और 20 कारतूस ले जाओ। हथियार मिलने के बाद विशाल अपने गांव लौट आया और उसने एक दर्जन से अधिक हवाबाजी के फायर भी किए।
जमानत रद्द, अब नए केस में वारंट
सागर हत्याकांड में आरोपी सुशील कुमार को 4 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिली थी, लेकिन 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द कर दी। अब झज्जर पुलिस ने इस नए केस में सुशील के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करने का निर्णय लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुशील को अगले सप्ताह झज्जर लाया जाएगा ताकि उससे पूछताछ की जा सके और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा सके।
#SagarMurderCase
#SushilPehalwan
#HaryanaNews
#JhajjarPolice
#ProductionWarrant
#CrimeUpdate
#WrestlerSushilKumar
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 47
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1055