पीएम मोदी ने छठ पूजा की दी शुभकामनाएं, व्रतियों को नमन और वंदन भेजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने बिहार सहित पूरे देश के श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं दी और सभी व्रतियों को नमन एवं वंदन भेजा।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा का एक गीत भी साझा किया, जिनके भावपूर्ण गीत त्योहार की भावना को और बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह बेगूसराय में थे, जहाँ शारदा सिन्हा का गहरा आत्मीय संबंध रहा है।
मोदी ने कहा, “हमारी संस्कृति का यह विराट उत्सव सादगी और संयम का प्रतीक है, और इसका प्रभाव समाज पर अत्यंत गहरा है। छठ के घाटों पर दिखने वाला दृश्य पारिवारिक और सामाजिक सद्भाव की प्रेरणा देता है। इस पर्व को विश्व के कोने-कोने में भारतवंशी परिवार संस्कृति के महाउत्सव के रूप में मनाते हैं।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि छठ महापर्व आस्था, उपासना और प्रकृति प्रेम का अनूठा संगम है। इसमें अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है और प्रसाद में प्रकृति के विविध रंग शामिल होते हैं। छठ पूजा के गीत और धुनों में भक्ति और प्रकृति का अद्भुत भाव समाहित होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि बेगूसराय की संस्कृति और शारदा सिन्हा जी के लोक गीत इस पर्व को विशेष भाव देते हैं और पूरे समाज में छठ महापर्व की गरिमा और भक्ति को संजोते हैं।
#छठमहापर्व #Chhath2025 #PMModi #छठपूजा #ChhathPuja #सूर्यदेव #Vrat #भारतीयसंस्कृति #BiharFestivals #CulturalCelebration #छठकीशुभकामनाएँ #IndianTradition #FestiveVibes #ShardaSinha #PrayersToSuryaDev #CelebratingCulture #IndianFestivals #समाजऔरसंस्कृति
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 131
Users Yesterday : 134
Users Last 7 days : 1167