Home » लेटेस्ट न्यूज़ » बाबा साहब को लेकर दिए बयान पर मनोहर लाल का स्पष्टीकरण, कहा- कांग्रेस ने शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया

बाबा साहब को लेकर दिए बयान पर मनोहर लाल का स्पष्टीकरण, कहा- कांग्रेस ने शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया

मनोहर लाल का स्पष्टीकरण
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

मनोहर लाल का स्पष्टीकरण का बाबा साहब बयान पर स्पष्टीकरण, कांग्रेस पर किया पलटवार

केंद्रीय बिजली मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने देश के संविधान और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि उनके बयान को कांग्रेस द्वारा तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है, लेकिन विपक्ष इसमें ‘मीन मेक’ निकाल रहा है।

मनोहर लाल ने कहा कि बाबा साहब हमारे आदरणीय महापुरुष हैं और वास्तव में संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहब अंबेडकर ही हैं। कांग्रेस ने इसे घुमाकर पेश किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संविधान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है, जबकि उनकी पार्टी ने संविधान के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई है।

बीते बयान पर प्रतिक्रिया

पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने रोहतक में कहा था कि बीजेपी में अनुशासन नहीं है और वहां गूंगों की फौज है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति में केवल लड़ाई और अव्यवस्था है। मंच पर कोई बोले तो दूसरे उसे बोलने नहीं देते। वहीं, बीजेपी में अनुशासन है और इसी अनुशासन के चलते पार्टी ने प्रगति की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी अनुशासनहीनता के कारण लगातार पीछे गिर रही है।

IPS Y पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात

चंडीगढ़ दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने IPS Y पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है और सीएम ने परिवार से जो आश्वासन दिया है, उसे पूरा किया जाएगा। प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करती है।

सुपर CM और नायब सैनी पर बयान

मनोहर लाल ने सुपर CM और नायब सैनी के सवाल पर कहा कि इसका जवाब उन्होंने पहले भी दे दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नायब सैनी अपने फैसले स्वयं लेते हैं। लोकसभा क्षेत्र करनाल से संबंधित मामलों में आवश्यकता पड़ने पर वे सलाह लेते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई दखलंदाजी नहीं होती।

लाडो लक्ष्मी योजना और मेट्रो विस्तार पर बयान

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बीजेपी सरकार का तीसरा कार्यकाल एक साल पूरा कर चुका है। इस दौरान किसानों, महिलाओं और अन्य वर्गों के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2100 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना में कुल पांच हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

मेट्रो विस्तार पर उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे शहरों में प्रत्येक दो किलोमीटर पर स्टेशन होते हैं, लेकिन हरियाणा में गांव दूर-दूर तक फैले हैं, इसलिए योजना में थोड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि मेट्रो क्षेत्र में भारत में उनका राज्य तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य पांच करोड़ है, जिसमें फिलहाल एक करोड़ स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

#ManoharLal #BabaSahebAmbedkar #ConstitutionOfIndia #HaryanaPolitics #BJPUpdates #RaziaSultana #LadoLaxmiYojana #SmartMeter #MetroExpansion #PoliticalControversy #HaryanaCM #CBIInvestigation #HighProfileCase #HaryanaNews #CrimeAndPolitics #HaryanaUpdates #FarmersAndWomenSupport #PoliticalClarification #DisciplineInBJP #HaryanaDevelopment

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स