दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों का सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान: सीएम रेखा गुप्ता ने घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का किया उद्घोष
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली सरकार छठ पूजा का त्योहार भव्य और बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर रही है।
सीएम गुप्ता ने बताया कि यमुना घाट पर सालों से छठ पूजा होती रही है, लेकिन पिछली सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। उन्होंने स्पष्ट किया, “हमारी सरकार ने अब छठ पूजा पर लगी रोक को हटा दिया है।”
17 मॉडल घाट बनाए जाएंगे
इस साल दिल्ली में छठ पूजा के लिए 17 मॉडल घाट बनाए जा रहे हैं, जो यमुना नदी के किनारे पल्ला से लेकर कालिंदी तक फैले होंगे। श्रद्धालु इन घाटों पर आराम से पूजा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राजधानी में इस बार 1000 से अधिक स्थानों पर छठ पूजा के लिए आवेदन आ चुके हैं, और सभी जगहों पर सरकार की ओर से पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
व्रतियों के लिए विशेष इंतजाम
सीएम ने बताया कि इस बार की तैयारियों में शामिल हैं:
-
हर जिले में कम से कम एक मॉडल छठ घाट का निर्माण।
-
व्रतियों के लिए स्वागत गेट और सांस्कृतिक कार्यक्रम।
-
सुबह अर्घ्य देने आने वाले व्रतियों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था।
-
सभी घाटों पर मेडिकल सुविधाओं का प्रबंध।
पुरानी FIR वापस की जाएंगी
सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी घोषणा की कि 2021 में यमुना पर छठ पूजा करने गए लोगों पर दर्ज धारा 188 के तहत केस अब वापस लिए जाएंगे।
इस पहल से दिल्ली में छठ पूजा का अनुभव न केवल सुरक्षित और सुगम बनेगा, बल्कि श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग और सुविधाएं भी मिलेंगी।
#DelhiNews
#ChhathPuja2025
#CMRekhaGupta
#छठपूजादिल्ली
#YamunaGhats
#ReligiousFestivals
#PublicFacilities
#DelhiUpdates
#FestiveArrangements
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128