25 नवंबर को गीता जयंती पर PM मोदी का हरियाणा दौरा, देंगे करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र आ सकते हैं। इस दौरान वे राज्य को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
इससे पहले, हरियाणा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 17 अक्टूबर को सोनीपत में पीएम मोदी की रैली प्रस्तावित थी, लेकिन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या के बाद उत्पन्न परिस्थितियों के कारण यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।
कार्यक्रम रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री से पुनः समय मांगा। 18 अक्टूबर को पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान भी इस दौरे को लेकर चर्चा हुई, जिसमें अमित शाह ने दौरे को जल्द तय कराने का आश्वासन दिया। सोनीपत में प्रस्तावित रैली की तैयारियाँ पहले से पूरी की जा चुकी थीं। राज्य सरकार इसे अपनी एक वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव बनाना चाहती थी, जिसमें सभी सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी शामिल होने वाली थी।
एक साल में तीसरी बार हरियाणा आएंगे पीएम मोदी
पिछले एक वर्ष में यह प्रधानमंत्री का हरियाणा का तीसरा दौरा होगा। इससे पहले, 8 दिसंबर 2024 को उन्होंने पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत की थी। इसके बाद 14 अप्रैल 2025 को हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए उड़ान की शुरुआत की और यमुनानगर में 800 मेगावाट की थर्मल यूनिट का शिलान्यास किया। अब कुरुक्षेत्र में गीता जयंती कार्यक्रम में उनका आगमन संभावित है।
#PMModi
#हरियाणाखबरें
#कुरुक्षेत्र
#गीताजयंती2025
#विकासपरियोजनाएं
#HaryanaNews
#ModiInHaryana
#प्रधानमंत्रीदौरा
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 47
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1055