दिवाली से पहले बढ़ा प्रदूषण संकट : दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। देश के 18 सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के चार शहर शामिल हैं। राज्य में सबसे अधिक प्रदूषित शहर गुरुग्राम रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 258 दर्ज किया गया। वहीं, बहादुरगढ़ का AQI 224, नारनौल का 218 और फतेहाबाद का 216 रिकॉर्ड किया गया। इस श्रेणी का AQI ‘खराब’ माना जाता है।
हरियाणा सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए गैर-एनसीआर जिलों में ग्रीन पटाखों को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों पर एक साल के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। दिवाली, बप्पा और गुरुपर्व के अवसर पर पटाखे केवल रात 8 से 10 बजे तक, और क्रिसमस व नए साल की रात 11:55 से 12:30 बजे तक ही फोड़े जा सकेंगे।
देश में सबसे प्रदूषित शहर उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद है, जहां AQI 324 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, खराब श्रेणी में देशभर में सबसे अधिक मुंबई के बेलापुरा का AQI 300 रहा। 13 अक्टूबर को फतेहाबाद 226 AQI के साथ देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर था। बल्लभगढ़, चरखौदादरी, हिसार, कैबल, रोहतक, पानीपत और सोनीपत के AQI स्तर की रिपोर्ट अभी जारी नहीं हुई है, इसलिए फिलहाल प्रदूषित शहरों में हरियाणा के शहरों की संख्या कम दिखाई दे रही है।
#AQI #AirPollution #Diwali2025 #GurugramPollution #HaryanaNews #BadAirQuality #PollutionAlert #Environment #GreenCrackers #HealthAlert #GaziabadPollution #Smog #DelhiNCR #FestiveSeason #CleanAir #EnvironmentalNews
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131