पानीपत: युवक ने किया खौफनाक कदम: विजय नगर कॉलोनी में एक युवक ने अज्ञात कारणों से तेजाब पी लिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डायल 112 पर तैनात एएसआई राम सिंह ने बताया कि युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीजीआई रोहतक रिफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार, युवक का मोबाइल मौके पर बंद पाया गया था। फोन चालू कर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल युवक बयान देने की स्थिति में नहीं है, इसलिए उसकी पहचान और घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है।
#Panipat #VijayNagar #AcidIncident #YouthInCriticalCondition #PoliceInvestigation #EmergencyResponse #PGIRohtak #LocalNews #BreakingNews #TeenSafety #HaryanaNews
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 47
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1055