Namo Bharat Train : हरियाणा सरकार ने नमो भारत ट्रेन के पहले चरण में दिल्ली से रेवाड़ी के बावल तक रूट को मंजूरी दे दी है। इससे पहले ट्रेन केवल दिल्ली से धारूहेड़ा तक ही चलती थी, लेकिन अब बावल तक विस्तार से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। योजना के तहत दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के शाहजहांपुर तक ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है।
हरियाणा रैपिड मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) ने इस बदलाव के संबंध में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) को पत्र भेजा है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शुरुआत में यह योजना केवल धारूहेड़ा तक सीमित थी, लेकिन 18 सितंबर की बैठक में इसे बावल तक बढ़ाने का सुझाव दिया गया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को भी पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया कि ट्रेन का संचालन हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित बावल तक होना चाहिए।
डॉक्टर चंद्रशेखर खरे ने NCRTC को पत्र लिखा
राव इंद्रजीत सिंह की आपत्ति के बाद 26 सितंबर को HMRTC के प्रबंध निदेशक डॉक्टर चंद्रशेखर खरे ने NCRTC को पत्र लिखकर ट्रेन का संचालन धारूहेड़ा की बजाय बावल तक बढ़ाने की मंजूरी दी। पत्र में बताया गया कि इस निर्णय पर विचार-विमर्श के बाद सरकार ने सहमति दी है। डॉक्टर खरे ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल ट्रेन का संचालन केवल बावल तक होगा और भविष्य में अगर बावल से आगे विस्तार किया जाता है, तो उसका खर्च हरियाणा सरकार वहन नहीं करेगी। बावल हरियाणा का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है, इसलिए यहां यात्रियों की संख्या अधिक रहती है।
नमो भारत ट्रेन के स्टेशन
नमो भारत ट्रेन के लिए दिल्ली में सराय काले खां, INA, मुनिरका और एरो सिटी में स्टेशन बनाए जाएंगे। गुरुग्राम में साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक, धारूहेड़ा, रेवाड़ी और बावल में भी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। गुरुग्राम के चार स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे।
#नमोभारतट्रेन #हरियाणा #दिल्लीएनसीआर #बावल #रेवाड़ी #धारूहेड़ा #गुरुग्राम #HMRTC #NCRTC #रेलवीन्यूज़ #स्टेशन #दिल्ली #हरियाणान्यूज #रेलइंफ्रास्ट्रक्चर #ट्रेनसर्विस #यात्रीसुविधा
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 107
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1115