Home » हरियाणा » IPS सुसाइड केस: रणदीप सुरजेवाला का आरोप — बिना अनुमति वाई पूरण कुमार का शव PGI ले जाया गया

IPS सुसाइड केस: रणदीप सुरजेवाला का आरोप — बिना अनुमति वाई पूरण कुमार का शव PGI ले जाया गया

IPS सुसाइड केस
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

IPS सुसाइड केस : वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के आकस्मिक निधन के बाद आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। शुक्रवार रात करीब 10 बजे गृह सचिव सुमिता मिश्रा और IAS अमनीत पी. कुमार के बीच बैठक हुई, जिसमें पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। वहीं, परिवार का आरोप है कि वाई पूरन कुमार का शव बिना उनकी सहमति के PGI शिफ्ट किया गया। परिवार ने स्पष्ट किया है कि बिना उचित जांच और कार्रवाई के वे पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। परिवार के रुख के कारण अंतिम संस्कार अब तक स्थगित है, और शव की सुरक्षा के लिए PGI में पुलिस तैनात की गई है।

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता चंडीगढ़ पहुंचकर दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कांग्रेस महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, वरुण मुलाना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, विधायक गीता भुक्कल और प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह सहित कई नेताओं ने वाई पूरन कुमार के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

श्रद्धांजलि के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि “जब एक वरिष्ठ एडीजीपी अधिकारी, जो आईआईएम अहमदाबाद जैसे संस्थान से पढ़े हैं और जिनकी पत्नी भी वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं, उन्हें भी न्याय नहीं मिल पाता, तो आम व्यक्ति का क्या होगा?” उन्होंने आगे कहा कि “अगर जातिगत और व्यवस्थागत भेदभाव के कारण एक वरिष्ठ दलित अधिकारी को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़े, तो यह हरियाणा और देश दोनों के हालातों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। क्या वजह है कि एक एडीजीपी रैंक के अधिकारी को पुलिस थाने में मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं दी गई, या पिता की मृत्यु पर घर जाने की इजाजत नहीं मिली?”

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

IPS Suicide Case: शव मिलने के 60 घंटे बाद भी पोस्टमार्टम में देरी, जानिए क्या है वजह

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स