हरियाणा IPS अधिकारी सुसाइड केस में नया खुलासा : हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में नया खुलासा सामने आया है। शराब कारोबारी ने मीडिया के सामने वीडियो जारी कर अपनी आपबीती बताई और आरोप लगाया कि उसे आईजी ऑफिस में बुलाया गया था और गनमैन सुशील के माध्यम से मंथली देने के लिए दबाव बनाया गया।
वीडियो में कारोबारी ने बताया कि जून के महीने में उसे आईजी ऑफिस बुलाया गया और वहां गनमैन सुशील से मिलने के लिए कहा गया। शुरुआत में उसे डराया-धमकाया गया, इसके बाद सुशील ने मंथली मांगने का दबाव बनाया। शराब व्यापारी ने इसका एक ऑडियो पुलिस को सौंपा और शिकायत अर्बन एस्टेट थाना में दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच में पाया कि गनमैन सुशील को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
जांच में यह भी सामने आया कि घटना के समय पूरन कुमार के घर में दो नौकर और उनकी 17 साल की बेटी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पूरन कुमार ने घर के बेसमेंट में खुद को गोली मारी, जो ऐसी व्यवस्था वाला स्थान था जहां बाहर आवाज़ नहीं सुनाई देती। उनकी बेटी ने दोपहर 1:15 बजे शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतक अधिकारी की पत्नी अमनीत पी. कुमार, जो हरियाणा की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं, उस समय जापान में थीं। बताया जा रहा है कि वह आज सुबह चंडीगढ़ लौट सकती हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127