जीरकपुर से पकड़ा गया सेंट्रल जेल का फरार कैदी : सेंट्रल जेल से फरार हुए बंदी अजय कुमार को चार दिन की लगातार तलाश के बाद आखिरकार सीआईए-1 टीम ने जीरकपुर के पास गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि अजय के पास पैसे नहीं थे और वह अलग-अलग वाहन चालकों से लिफ्ट लेकर जीरकपुर पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक, अजय ने फरारी के दौरान अपने घर से संपर्क किया था, जिसे साइबर सेल की मदद से पुलिस ने ट्रेस कर लिया। हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
सीआईए-1 के प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि बिहार के खजूरी गांव निवासी अजय कुमार को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, जेल प्रशासन भी अपनी तरफ से आरोपी से पूछताछ करेगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि फरारी में किसी की मिलीभगत तो नहीं थी।
जेल प्रशासन में हड़कंप
अजय की फरारी से जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। जांच में दोष पाए जाने पर हेड वार्डन दिलीप और वार्डन गौरव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि जेल सुरक्षा और कारखाने की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएसपी गीता समेत एक अन्य अधिकारी को चार्जशीट किया गया।
मामले का पूरा विवरण
27 सितंबर को बलदेव नगर थाना पुलिस को केंद्रीय कारागार के उप अधीक्षक डॉ. राजीव ने शिकायत दी थी। दोपहर 3 बजे जेल के कारखाने में हवालातियों की गिनती के दौरान अजय गायब मिला। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि अजय ने बिजली गुल होने का फायदा उठाकर महज कुछ मिनटों में 18 फीट ऊंचे बिजली के खंभे का सहारा लेकर तार पकड़कर जेल की दीवार फांद दी। अजय के खिलाफ 17 मार्च 2024 को पंचकूला के थाना मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132