हरियाणा की तहसीलों में बड़े बदलाव : हरियाणा की तहसीलों में नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए चार बड़े बदलावों की शुरुआत सोमवार से होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बाबैन तहसील से यह परियोजनाएं प्रदेशवासियों के लिए समर्पित की जाएंगी। उपायुक्त विश्राम मीणा ने आज दलबल के साथ अंतिम तैयारियों का निरीक्षण करते हुए बताया कि पेपरलेस रजिस्ट्री, सीमांकन के लिए सीमाकंन पोर्टल, शिकायत निवारण के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट और हाईकोर्ट व जिला कोर्ट की तर्ज पर राजस्व न्यायालय मामला प्रबंधन प्रणाली को जनता के लिए शुरू किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तहसीलों में नागरिक सुविधाओं को सरल और तेज बनाने के लिए गंभीर हैं, और इसी उद्देश्य के तहत ये परियोजनाएं लागू की जा रही हैं। कागज रहित रजिस्ट्री प्रक्रिया लागू होने के बाद अब नागरिकों को पंजीकरण के लिए कागजात लेकर भटकने की जरूरत नहीं होगी। भूमि निशानदेही के लिए सरकारी मशीन “रोवट” का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री 29 सितंबर को सीमाकंन पोर्टल लॉन्च करेंगे। किसी भी तहसील संबंधी शिकायत या परेशानी के लिए लोग ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे, वहीं राजस्व न्यायालय मामला प्रबंधन प्रणाली का भी शुभारंभ किया जाएगा।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128