गुरुग्राम में देर रात एनकाउंटर : हरियाणा के गुरुग्राम में देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एनकाउंटर कर दो वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने नजफगढ़ के सैलून डबल मर्डर केस के गवाह नीरज तेहलान की हत्या की थी।
कैसे पकड़े गए आरोपी
गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गवाह नीरज तेहलान की हत्या में शामिल आरोपी गुरुग्राम में छिपे हुए हैं। इसके बाद स्पेशल सेल और गुरुग्राम पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर करीब छह राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली हेड कॉन्स्टेबल नरपत की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और दूसरी सब-इंस्पेक्टर विकास के हाथ में लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों आरोपियों को घायल कर काबू कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मोहित जाखड़ और जतिन राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की।
केस की पृष्ठभूमि
चार जुलाई को दिल्ली के नजफगढ़ में हुए सैलून डबल मर्डर केस में नीरज तेहलान मुख्य गवाह था। हत्या का यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ था। बाद में नीरज की हत्या कर दी गई थी। अब एनकाउंटर के बाद उसके हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 121
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1129