हरियाणा के इस जिले में गहराया जल संकट : गुरुग्राम में कई सेक्टरों में पानी की किल्लत देखने को मिल रही है। इसका मुख्य कारण सेक्टर-23 में मुख्य पानी की पाइपलाइन का फटना बताया जा रहा है। पाइपलाइन फटने से सेक्टर 21, 22, 23, 23A, गांव कार्टरपुरी, डाहेड़ा और मौलाहेड़ा समेत कई इलाके पानी की कमी से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोग फिलहाल पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार दोपहर को मुख्य पाइपलाइन फट गई थी, जिससे बूस्टिंग स्टेशन भी पानी में डूब गया। इसके बाद जीएमडीए ने बसई जल शोधन संयंत्र से पानी की सप्लाई रोक दी, जिसके कारण पीने के पानी की आपूर्ति ठप हो गई। इस संकट के लिए लोग गुरुग्राम नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
गुरुग्राम सेक्टर-23A की आरडब्ल्यूए ने कहा कि वे पिछले दो सालों से नगर निगम को बूस्टर स्टेशन और पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी दे रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके चलते सेक्टर और कॉलोनियों के निवासी पानी की कमी का सामना कर रहे हैं। आरडब्ल्यूए ने जीएमडीए से अपील की थी कि वे नगर निगम की जिम्मेदारी लेकर खुद पानी की व्यवस्था संभालें, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-23 में टूटी पाइपलाइन की मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है और प्रभावित इलाकों में जल्द ही जल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131