हरियाणा: केले के पीछे छुपाकर तस्कर : हिसार पुलिस की सीआईए टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक कैंटर में 144 किलो 190 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया, जिसे केले के नीचे छुपाकर तस्करी की जा रही थी। मामले में आरोपी के खिलाफ नशा द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सीआईए टीम थाना उकलाना क्षेत्र में गश्त पर थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति केले से भरे कैंटर में डोडा पोस्त की सप्लाई करने वाला है और सुरेवाला रोड से टोहाना रोड पर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलने के बाद एएसआई राकेश कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा, लेकिन तुरंत कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान पंजाब के मोगा के संत नगर निवासी हरपाल के रूप में हुई है।
सीआईए टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार उकलाना की मौजूदगी में कैंटर की तलाशी ली। केलों के बीच छुपाए गए 8 प्लास्टिक कट्टों में कुल 144 किलो 190 ग्राम चूरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। जांच में पता चला कि आरोपी यह डोडा पोस्त मध्यप्रदेश से लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाला था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशा द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128