जुलाना जलभराव पर सवाल : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा पत्रकारों के सवाल पर उस समय भड़क उठे, जब उनसे जुलाना क्षेत्र में बारिश से फसलों को हुए नुकसान और जलभराव पर प्रतिक्रिया मांगी गई। मिड्ढा ने तुरंत जवाब दिया, “जुलाना मेरा क्षेत्र नहीं है, वैसे इस बार पहले से कम गांवों में जलभराव हुआ है।”
जब एक पत्रकार ने चुटकी लेते हुए कहा, “आप तो पूरे हरियाणा के डिप्टी स्पीकर हैं, सिर्फ जींद के नहीं,” तो मिड्ढा का पारा और चढ़ गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आप भी हरियाणा में रहते हैं और पूरे प्रदेश की खबरें रखते हैं। अब क्या, कल को कर्नाटक पर भी सवाल पूछोगे?”
यह नोकझोंक जींद नगर परिषद में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान हुई। डॉ. कृष्ण मिड्ढा जींद विधानसभा से विधायक हैं और फिलहाल हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद पर हैं। उनके इस बयान ने स्थानीय स्तर पर हलचल मचा दी है, क्योंकि इस समय जलभराव और फसलों का नुकसान प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। किसानों की प्रशासन से लगातार मांग है कि इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाए जाएं, लेकिन डिप्टी स्पीकर की यह प्रतिक्रिया अब नई राजनीतिक बहस का कारण बन गई है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN