हरियाणा में मूसलाधार बारिश का कहर : हरियाणा में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। कुरुक्षेत्र के शाहाबाद की अमर विहार कॉलोनी में बुधवार तड़के बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई। हादसे में दो सगे भाइयों – 40 वर्षीय संदीप और 39 वर्षीय कुलदीप – की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। शाहाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार दत्त के मुताबिक, घटना के समय उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र से आए छह मजदूर कमरे में सो रहे थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाहाबाद और आसपास जलभराव
मारकंडा नदी उफान पर है, जिससे शाहाबाद के कई इलाके पानी में डूब गए हैं। हालात का जायजा लेने के लिए कुरुक्षेत्र के उपायुक्त और एसपी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का निरीक्षण किया। प्रभावित कॉलोनियों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। हरियाणा और पड़ोसी राज्य पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
अंबाला में स्कूल बंद, हाईवे डूबा
अंबाला में दो दिनों से जारी बारिश के कारण कई रिहायशी और व्यावसायिक इलाके जलमग्न हैं। अंबाला-अमृतसर हाईवे की सर्विस लेन पर पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कपड़ों का थोक बाजार, नदी मोहल्ला, मॉडल टाउन, कोर्ट रोड और सेक्टर 7, 9 व 10 पूरी तरह डूब गए हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए हैं। यहां तक कि उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम ऑफिस और मॉडल टाउन पुलिस चौकी तक में पानी घुस गया है।
प्रशासन ने कसी कमर
अंबाला जिला प्रशासन ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर दिया है। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने संवेदनशील क्षेत्रों पर 24 घंटे निगरानी रखने और जल निकासी के लिए पंप लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सभी जरूरी सेवाओं से जुड़े सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बाढ़ संभावित गांवों में सामुदायिक निगरानी प्रणाली ‘ठीकरी पहरा’ भी लागू की जा रही है।
टांगरी, घग्गर और मारकंडा नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हालांकि फिलहाल ये खतरे के निशान से नीचे हैं, लेकिन प्रशासन सतर्क है और निचले इलाकों के लोगों को हर वक्त खाली करने के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 97
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1105