Home » हरियाणा » भिवानी मनीषा हत्याकांड: मुख्यमंत्री से मिले परिजन, सैनी ने आश्वासन दिया– न्याय में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी

भिवानी मनीषा हत्याकांड: मुख्यमंत्री से मिले परिजन, सैनी ने आश्वासन दिया– न्याय में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी

भिवानी मनीषा हत्याकांड
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

भिवानी मनीषा हत्याकांड : भिवानी जिले के ढाणी लक्ष्मण गांव की 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों को अब जल्द ही CBI जांच शुरू होने की उम्मीद है। मंगलवार को मनीषा का परिवार हरियाणा बैरागी समाज के राज्य प्रधान शिव कुमार पंवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला।

यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर करीब आधे घंटे चली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार को भरोसा दिलाया कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी। उन्होंने कहा कि मामला CBI को सौंप दिया गया है और एक विशेष अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। मुख्यमंत्री ने भावुक होकर कहा, “मनीषा हमारी बेटी थी, उसे न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।”

CBI जांच व आर्थिक मदद की मांग

बैठक में मनीषा के पिता संजय कुमार, दादा राजकुमार, मामा संदीप के साथ बैरागी समाज के पदाधिकारी प्रवीण स्वामी, डॉ. दीपक स्वामी, चेयरमैन बख्शी राम और समाजसेवी धर्मेंद्र सैनी भी मौजूद रहे। सभी ने CBI जांच को तेजी से आगे बढ़ाने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग रखी।

CBI की पहल, जल्द शुरू होगी जांच

मनीषा के दादा रामकिशन ने बताया कि मंगलवार सुबह उनके बेटे संजय कुमार को CBI अधिकारियों का फोन आया था। अधिकारियों ने बुधवार से जांच शुरू करने की बात कही है, हालांकि टीम के आने की तारीख को लेकर अभी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई। सोमवार को भी टीम के पहुंचने की चर्चा थी, लेकिन वे नहीं आए।

घटनास्थल पर बारिश से चुनौती

13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मनीषा का शव मिला था। वर्तमान में घटनास्थल पर बारिश का पानी भर गया है, जिससे सबूतों के नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने जगह को रिफ्लेक्टिंग पट्टी लगाकर सुरक्षित कर रखा है।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे न्यूज़ आर्टिकल के फॉर्मेट में (हेडलाइन + सबहेडिंग + बुलेट पॉइंट्स/हाइलाइट्स) बना दूं ताकि यह पब्लिशिंग के लिए और भी आसान हो?

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

“मनीषा मौत मामले में किरण चौधरी का बड़ा बयान – ‘केस सही तरीके से हैंडल होता तो हालात यहां तक नहीं पहुंचते’”

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स