Haryana School Closed : हरियाणा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुग्राम समेत कई जिलों में सड़कों पर जलभराव और भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। उत्तर भारत में जारी भारी बारिश के दौर को देखते हुए राज्य के कई जिलों में 2 सितंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जानकारी दी कि जिले के मोरनी ब्लॉक के सभी स्कूल 2 सितंबर को बंद रहेंगे। इसके अलावा बरवाला, पिंजौर और रायपुररानी ब्लॉक के कुछ चयनित स्कूलों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
गुरुग्राम और पंचकूला के साथ-साथ भिवानी, हिसार, सिरसा और कुरुक्षेत्र जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
नायब सरकार का फैसला: हरियाणा के 75 सरकारी स्कूलों का नाम शहीद जवानों के सम्मान में रखा जाएगा

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN