गुरुग्राम में बांध टूटा : गुरुग्राम में सोमवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए और कई इलाकों में बाढ़ जैसे दृश्य नजर आए। अरावली पर्वत शृंखला की ओर बने बांध के टूटने से गांव कादरपुर में पांच से छह फीट तक पानी भर गया, जिससे स्थिति बेहद गंभीर हो गई।
शाम करीब छह बजे बांध टूटते ही पूरे गांव में भारी जलभराव हो गया। पानी में एक एसयूवी कार फंस गई, जिसे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से निकालने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर भी बंद हो गया। बाद में दूसरे ट्रैक्टर से वाहन को बाहर निकाला गया। कई घरों में भी पानी घुस गया, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गईं।
इस हादसे का असर आसपास के गांव उल्लावास, मैदावास, सेक्टर-61, 62, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सुशांत लोक-2 और सुशांत लोक-3 पर भी पड़ा, जहां भारी जलभराव हो गया। सुशांत लोक-3 में कई घर पानी में डूब गए। ग्रामीणों का आरोप है कि कादरपुर के बरसाती नालों पर बिल्डरों और स्थानीय लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिसकी वजह से पानी की निकासी रुक गई और जलभराव की समस्या और गंभीर हो गई।
बारिश का असर गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर भी दिखा। सुभाष चौक के पास सर्विस रोड पर एक से डेढ़ फीट पानी भरने से लंबा जाम लग गया। लोगों को घर पहुंचने में दो से तीन घंटे तक का समय लगा। सुभाष चौक से लेकर हीरो होंडा चौक तक भी जलभराव के कारण यातायात बाधित रहा।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के बीच करीब 100 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने के निर्देश दिए हैं, वहीं स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने को कहा गया है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127