त्योहारी सीजन में रेलवे का तोहफा: रेलवे बोर्ड ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें कुल 2,024 चक्कर लगाएँगी।
अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण मध्य रेलवे सबसे ज्यादा 48 विशेष ट्रेनें चलाएगा, जो 684 फेरे पूरे करेंगी। ये ट्रेनें मुख्य रूप से हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों से संचालित होंगी।
वहीं, पूर्व मध्य रेलवे ने 14 विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, जो पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और कुल 588 चक्कर लगाएँगी।
सबसे व्यस्त मार्गों में से एक, पूर्वी रेलवे के तहत कोलकाता, सियालदह और हावड़ा से 24 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो 198 फेरे करेंगी।
इसके अलावा, पश्चिम रेलवे ने मुंबई, सूरत और वडोदरा से 24 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जो 204 चक्कर लगाएँगी। वहीं, दक्षिण रेलवे चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै से 10 ट्रेनें चलाएगा, जो 66 फेरे पूरे करेंगी।
रेलवे ने यह भी बताया कि विशेष ट्रेनें भुवनेश्वर, पुरी, संबलपुर, रांची, टाटानगर, प्रयागराज, कानपुर, बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा जैसे शहरों को जोड़ते हुए चलाई जाएंगी, ताकि त्योहारों के समय यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN