पानीपत में गौ तस्करी का पर्दाफाश : पानीपत में पुलिस ने बुधवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए जीटी रोड पर एक कैंटर से 14 गायों को बरामद किया। पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े गए इस वाहन में गायों को भूखा-प्यासा ठूसकर भरा गया था और ऊपर से तिरपाल डालकर ढक दिया गया था। सभी गायों को सुरक्षित बरसत रोड स्थित श्रीकृष्ण गौशाला भेज दिया गया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सेक्टर-13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस टीम जीटी रोड पर लेन ड्राइविंग और यातायात नियमों की जांच कर रही थी। इस दौरान करनाल की ओर से आ रहा एक संदिग्ध कैंटर पहली लाइन में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोका तो अंदर से पशुओं की आवाज और तेज बदबू महसूस हुई। संदेह गहराने पर जब तिरपाल हटाया गया तो उसमें 14 गायें पाई गईं।
आंध्र प्रदेश के निवासी हैं आरोपी
पूछताछ में कैंटर चालक और परिचालक ने अपनी पहचान आंध्र प्रदेश के जिला अन्नामया के रायचोटी गांव निवासी प्रवीन पुत्र विजय रायराज और राजे शेखर पुत्र मालाया के रूप में बताई। दोनों अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और गौ संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। गुरुवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128