ट्रंप के टैरिफ का असर : ट्रंप के 50% टैरिफ का असर मंगलवार से ही हरियाणा की इंडस्ट्री पर साफ दिखाई देने लगा है। अंबाला की साइंटिफिक इक्विपमेंट इंडस्ट्री और पानीपत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। पानीपत से हर साल अमेरिका को करीब 12 हजार करोड़ रुपये का निर्यात होता है, जिसमें से केवल क्रिसमस सीजन पर ही लगभग 1,500 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट शामिल है। लेकिन टैरिफ बढ़ने के बाद अमेरिकी खरीदार अब छूट की मांग कर रहे हैं, जिससे करीब 30% ऑर्डर अटक गए हैं।
उद्यमियों का कहना है कि इस बार नुकसान तय है और उन्हें नए बाजार तलाशने पड़ेंगे। अंबाला से हर साल करीब 4 मिलियन डॉलर के साइंटिफिक उपकरण अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में भेजे जाते हैं, लेकिन अब कई ऑर्डर रद्द हो चुके हैं।
वहीं पानीपत के उद्योगपति लगभग 1,500 करोड़ रुपये के क्रिसमस ऑर्डर तैयार कर चुके हैं, लेकिन अमेरिकी ग्राहक इन्हें लेने में आनाकानी कर रहे हैं। क्रिसमस सीजन में अमेरिका को सबसे ज्यादा कुशन कवर, बाथमैट, तौलिए, सोफा कवर, परदे और दरियां निर्यात की जाती हैं। मगर अब इन ऑर्डरों के अमेरिका जाने की संभावना बेहद कम हो गई है। आशंका है कि ये ऑर्डर बांग्लादेश, पाकिस्तान और वियतनाम की कंपनियों को शिफ्ट कर दिए जाएंगे।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127