आफत बनी बारिश : बहादुरगढ़ में बरसात आफत बनकर आई और करंट की चपेट में आने से 10 साल के मासूम की जान चली गई। हादसा लाइनपार क्षेत्र का है, जहां बच्चा बारिश और जलभराव से बचते हुए दुकानों के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान जैसे ही उसने एक किराना दुकान का शटर छुआ, वह करंट की चपेट में आ गया।
राहगीरों ने तुरंत बच्चे को एक प्राइवेट क्लिनिक पहुंचाया और बाद में गंभीर हालत देखते हुए नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान विकास नगर निवासी 10 वर्षीय कृष के रूप में हुई है। खेल-खेल में वह बाहर निकला था, लेकिन विकास नगर चौक पर जलभराव होने के कारण सड़क किनारे से गुजरते समय हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बराही रोड पर स्थित एक किराना दुकान के शटर में करंट था, जिसे छूते ही कृष बुरी तरह झुलस गया। उसके साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह उसे शटर से अलग किया।
सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे की वास्तविक वजह जांच के बाद सामने आएगी। कृष दो भाइयों में सबसे छोटा था। इस दर्दनाक हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बरसात में इस इलाके में कई फुट तक पानी भर जाता है, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। इस घटना के बाद लोगों में भारी नाराजगी है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128