हरियाणा में आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना : हरियाणा में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बुधवार को जहां प्रदेश में हल्की बारिश होगी, वहीं गुरुवार और शुक्रवार को तेज बारिश की संभावना है। इसी बीच अंबाला और यमुनानगर जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 18 जिलों — पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, मेवात और फरीदाबाद — में 25 से 50 प्रतिशत क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं जींद, कैथल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिलों के 25 प्रतिशत हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है।
मंगलवार को प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश हुई थी, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश के चलते रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। वैष्णो देवी यात्रा रूट पर भूस्खलन से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें अब तक करीब 31 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस रूट पर आज फिर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हरियाणा में वीरवार और शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश से जलभराव, गुरुग्राम में भारी जाम और द्वारका में सड़क धंसी

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN