दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश से जलभराव : दिल्ली-एनसीआर में शनिवार से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। गुरुग्राम में जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं, वहीं द्वारका में सड़क धंसने की घटना सामने आई, जिसके बाद उस हिस्से को सील कर दिया गया। दिल्ली के कई इलाकों में भी पानी भरने की शिकायतें आई हैं और प्रशासन हालात से निपटने में जुटा है। रविवार दोपहर बाद बारिश थमने से कुछ राहत मिली थी, लेकिन सोमवार सुबह फिर से बारिश शुरू होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
#WATCH | Haryana | Rain causes waterlogging in several parts of Gurugram pic.twitter.com/QJf0C875z8
— ANI (@ANI) August 25, 2025
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी जलभराव के कारण वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा, पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।
एयरलाइंस की एडवाइजरी
बारिश की वजह से उड़ानों पर असर पड़ने की संभावना को देखते हुए एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया ने कहा कि दिल्ली आने-जाने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए यात्री एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें और फ्लाइट की स्थिति पहले ही चेक कर लें। इंडिगो ने भी यात्रियों को सलाह दी कि वे वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और यात्रा से पहले ऐप या वेबसाइट पर फ्लाइट स्टेटस जरूर देखें।
हरियाणा-पंजाब में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में 25 से 28 अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर और 29-30 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 26 अगस्त और 29-30 अगस्त को कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। हरियाणा में भी 25-26 अगस्त को कई स्थानों पर, 27-28 अगस्त को कुछ स्थानों पर और 29-30 अगस्त को फिर से कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। 25 और 26 अगस्त को हरियाणा के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN