भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर संजय राउत ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर पूछा : शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच को लेकर चिंता और विरोध जताया है। उन्होंने इसे अमानवीय कदम करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। राउत ने अपनी चिट्ठी में सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री कहते हैं कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते”, तो एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच क्यों खेला जा रहा है? उन्होंने पूछा, “अब क्या खून और क्रिकेट एक साथ बहेंगे?” और इस फैसले की निंदा की।
चिट्ठी सोशल मीडिया पर साझा
संजय राउत ने अपनी चिट्ठी को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों का खून अभी सूखा नहीं है और उनके परिवारों के आँसू अभी थमे नहीं हैं। ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना अमानवीय है।
उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैचों की अनुमति दे दी है। यह देशवासियों के लिए दुखद है और प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्रालय की सहमति के बिना यह संभव नहीं हो सकता।
राउत ने देशभक्त नागरिकों की भावनाओं को सामने रखते हुए कहा:
-
ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। अगर संघर्ष जारी है, तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेला जा सकता है?
-
पहलगाम हमला पाकिस्तान के आतंकवादी समूह ने किया था, जिसने 26 महिलाओं की सिंदूर मिटाई। क्या उनकी भावनाओं का ख्याल रखा गया?
-
क्या राष्ट्रपति ट्रम्प ने धमकी दी कि अगर हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो व्यापार पर असर पड़ेगा?
-
प्रधानमंत्री का कथन था कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” अब क्या खून और क्रिकेट एक साथ बहेंगे?
-
पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी और ऑनलाइन जुआ खेला जाता है, जिसमें कथित तौर पर कुछ भाजपा सदस्य शामिल हैं। गुजरात के जय शाह वर्तमान में क्रिकेट मामलों को संभाल रहे हैं। क्या इसमें भाजपा को आर्थिक लाभ हो रहा है?
सैनिकों के शौर्य का अपमान
संजय राउत ने आगे लिखा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना हमारे सैनिकों और कश्मीर के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के शौर्य का अपमान है। ये मैच दुबई में आयोजित हो रहे हैं। अगर ये महाराष्ट्र में होते, तो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना इन्हें बाधित करती। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व और देशभक्ति की बजाय पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को प्राथमिकता देना देशवासियों की भावनाओं की अवहेलना है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) इस फैसले की कड़ी निंदा करती है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127