Home » हरियाणा » हिसार » हिसार HAU में आधी रात हंगामा: धरना स्थल से कूलर हटाने पर छात्रों और पुलिस में भिड़ंत, 4 छात्र घायल

हिसार HAU में आधी रात हंगामा: धरना स्थल से कूलर हटाने पर छात्रों और पुलिस में भिड़ंत, 4 छात्र घायल

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हिसार HAU में आधी रात हंगामा : एचएयू के गेट नंबर चार पर धरने पर बैठे छात्रों को गुरुवार देर रात पुलिस ने हटा दिया। करीब एक बजे पुलिस ने छात्रों को बस में बैठाकर अपने साथ ले लिया। इस दौरान किसान नेता शमशेर नंबरदार, कांग्रेसी नेता अनिल मान, छात्र नेता गुरमीत और साहिल दीप को भी हिरासत में लिया गया।

इससे पहले गुरुवार को लगातार दूसरे दिन छह विद्यार्थी क्रमिक अनशन पर बैठे थे। रात करीब 12 बजे छात्रों ने धरनास्थल पर टेंट लगाया, लेकिन कुछ युवाओं द्वारा पुलिसकर्मियों की वीडियो बनाने पर विवाद बढ़ गया। थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने टेंट हटवा दिया। इससे पहले रात करीब 10:30 बजे कूलर हटाने को लेकर छात्रों और पुलिस में धक्कामुक्की व हाथापाई हुई, जिसमें चार छात्र घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता अनिल मान धरनास्थल पर पहुंचे। वहीं, कांग्रेस के शहरी जिला प्रधान बजरंग दास गर्ग देर रात सिविल अस्पताल में घायल छात्रों से मिलने पहुंचे।

छात्रों का कहना था कि उनकी आठ मांगों में से दो प्रमुख मांगें—वीसी को छुट्टी पर भेजना और जांच कमेटी का गठन—अब तक पूरी नहीं हुई हैं। भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की यह भी मांग थी कि विश्वविद्यालय में विश्व उद्यमिता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री नायब सैनी उनसे मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करें।

इसी कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार से ही एचएयू के गेट नंबर चार पर भारी पुलिस बल तैनात था। छात्र गुरुवार रात भी धरने पर डटे रहे और शुक्रवार को आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक बुलाने की घोषणा की।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स