Home » देश विदेश » योगी आदित्यनाथ का हमला: “मुगल और अंग्रेज गए, लेकिन कांग्रेस और सपा ने देश को लूटना जारी रखा”

योगी आदित्यनाथ का हमला: “मुगल और अंग्रेज गए, लेकिन कांग्रेस और सपा ने देश को लूटना जारी रखा”

योगी आदित्यनाथ का हमला
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

योगी आदित्यनाथ का हमला : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले मुगलों ने देश को लूटा, फिर अंग्रेजों ने विनाश किया और इनके जाने के बाद जो कुछ बचा, उसे कांग्रेस और सपा ने अपनी झोली में भर लिया। योगी आदित्यनाथ एटा में एक नए सीमेंट संयंत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

योगी ने कहा कि भारत को 1947 में आज़ादी मिली और 1947 से 1960 तक देश दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था रहा। इससे पहले 17वीं और 18वीं शताब्दी में भारत विश्व की नंबर-वन अर्थव्यवस्था था। लेकिन कांग्रेस और सपा की नीतियों ने देश व प्रदेश को पहचान के संकट में डाल दिया।

मुख्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा हमेशा संकीर्ण मानसिकता के साथ राजनीति करती रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों की सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के दृष्टिकोण के विपरीत रही और ये केवल परिवारवाद की राजनीति में लगे रहे। नतीजतन प्रदेश और देश पिछड़ता गया, गरीबी बढ़ती गई और गुंडागर्दी के कारण अराजकता फैलती रही।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और सपा के शासन में न तो व्यापारी सुरक्षित था, न ही पुलिस थाने और न ही बेटियां। दंगे होना तो आम बात बन गई थी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने इन हालात को बदलने का काम किया और प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment