पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष में कई नेता प्रतिभाशाली और प्रभावशाली वक्ता हैं, लेकिन राहुल गांधी की वजह से उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता। पीएम मोदी का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डालती है, ताकि राहुल गांधी से बेहतर वक्ता विपक्ष में उभरकर सामने न आ सकें।
विपक्ष में राहुल गांधी से बेहतर वक्ता: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने यह टिप्पणी एक अनौपचारिक चाय-समारोह के दौरान की, जिसमें केवल एनडीए सांसद और नेता शामिल हुए। विपक्षी दलों के किसी भी सांसद ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी सांसदों को संसद में व्यवधान डालने के लिए मजबूर किया जाता है, क्योंकि उन्हें मंच पर अपनी बात रखने की स्वतंत्रता नहीं मिलती। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक परंपराओं और व्यवस्था के लिए हानिकारक बताया।
स्पीकर की टी पार्टी से विपक्ष ने बनाई दूरी
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद स्पीकर ओम बिरला की ओर से चाय पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री और एनडीए सांसद मौजूद रहे, लेकिन विपक्ष की ओर से कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ। यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार किया।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
मानसून सत्र के समापन के साथ ही गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इस मौके पर स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी दलों के आचरण पर नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवधान जानबूझकर किए गए, जो न केवल लोकतंत्र बल्कि सदन की गरिमा के भी विपरीत हैं।
मानसून सत्र में पेश हुए 14 विधेयक, 12 पारित
18वीं लोकसभा के पांचवें सत्र की शुरुआत 21 जुलाई 2025 को हुई थी। इस दौरान सरकार ने कुल 14 विधेयक पेश किए, जिनमें से 12 पारित हुए। इनमें प्रमुख विधेयक शामिल हैं:
-
अनुसूचित जनजातियों के विधानसभा क्षेत्रों के पुनर्समायोजन से जुड़ा गोवा विधेयक, 2025
-
मर्चेंट शिपिंग विधेयक, 2025
-
मणिपुर GST (संशोधन) विधेयक, 2025
-
मणिपुर विनियोग (संख्या 2) विधेयक, 2025
-
राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025
-
राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग (संशोधन) विधेयक, 2025
-
आयकर विधेयक, 2025
-
कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2025
-
भारतीय बंदरगाह विधेयक, 2025
-
खनिज और खनिज विकास (विनियमन एवं संशोधन) विधेयक, 2025
-
भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025
-
ऑनलाइन खेल संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN