Home » हरियाणा » मनीषा हत्याकांड: ढाणी लक्ष्मण गांव में हालात अब भी तनावपूर्ण, धरना जारी… इसी मुद्दे पर अटका मामला

मनीषा हत्याकांड: ढाणी लक्ष्मण गांव में हालात अब भी तनावपूर्ण, धरना जारी… इसी मुद्दे पर अटका मामला

मनीषा हत्याकांड
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

मनीषा हत्याकांड शिक्षिका मनीषा मौत मामला: ग्रामीणों का आक्रोश, सीबीआई जांच का एलान

शिक्षिका मनीषा की मौत का मामला एक बार फिर तूल पकड़ गया है। पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया, लेकिन ग्रामीणों ने इस दावे को खारिज करते हुए प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ढाणी लक्ष्मण में हुई पंचायत में तय किया गया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा और जांच सीबीआई से कराई जाए। दबाव बढ़ने के बाद मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की कि मामले की जांच सीबीआई करेगी। फिलहाल गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और लोग एम्स से विसरा रिपोर्ट की मांग कर रहे हैं।

मंगलवार को ग्रामीणों ने ढाणी लक्ष्मण को चारों ओर से सील कर दिया। पेड़ और ईंट-पत्थरों से रास्ते बंद कर दिए गए, स्कूल भी बंद रखे गए। पंचायत में बड़ी संख्या में महिलाएं लाठियों के साथ बैठी रहीं। बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने गांव के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया और दो दिन के लिए भिवानी व चरखी दादरी में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। वहीं, रोहतक रेंज के आईजी ने भी मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से जांच का भरोसा दिलाया। पूरा इलाका छावनी में बदल चुका है।

मनीषा के पिता संजय ने साफ कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। चरखी दादरी स्थित बाबा स्वामी दयाल धाम पर सर्वखाप ने महापंचायत कर पुलिस की थ्योरी को खारिज किया। खाप पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार का साथ देने का ऐलान किया और 11 सदस्यीय कमेटी गठित की।

ढाणी लक्ष्मण में सात सदस्यीय कमेटी और ग्रामीणों ने ऐलान किया कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम लोहारू को ज्ञापन देकर सीबीआई जांच और एम्स से पोस्टमार्टम की मांग रखी गई।

जनाक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने भिवानी सहित अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। ढिगावामंडी रेस्ट हाउस और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

भिवानी: मनीषा का अंतिम संस्कार आज, देर रात परिवार और कमेटी ने लिया निर्णय

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment