अर्धनग्न प्रदर्शन कर किसानों ने मांगा मुआवजा चरखी दादरी : बाढड़ा अनाज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जारी धरना 27वें दिन भी चलता रहा। किसानों ने “अंग्रेजो भारत छोड़ो” और “कॉरपोरेट खेती छोड़ो” जैसे नारे लगाते हुए क्रांतिकारी चौक तक जुलूस निकाला और नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
सरकार की अनदेखी के विरोध में किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और क्रांतिकारी चौक पर जोरदार नारे लगाए। उनका आरोप है कि पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बीमा कंपनी के साथ मिलीभगत कर किसानों को मुआवजा देने में टालमटोल की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन बड़े और आक्रामक स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अर्धनग्न होकर प्रदर्शन इसलिए किया गया क्योंकि सरकार ने रूपक के तौर पर “किसानों के तन से कपड़ा उतार लिया” है।
किसान सभा जिला प्रधान रणधीर कुंगड़, किसान मजदूर नेता राजकुमार, भारतीय किसान यूनियन के भूप सिंह धारणी, एमएसपी मोर्चा के ब्रह्मपाल और सीटू नेता सुमेर सिंह ने धरने की संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। रणधीर कुंगड़ ने बताया कि किसानों की प्रमुख मांगों में कृषि को डब्ल्यूटीओ से बाहर करना, नई कृषि विपणन नीति को रद्द करना, मुक्त व्यापार समझौते को खत्म करना, एमएसपी गारंटी कानून लागू करना, किसानों का कर्ज माफ करना, बिजली निजीकरण और स्मार्ट मीटर योजना रद्द करना, तथा किसानों और मजदूरों को बिजली बिल से मुक्त करना शामिल हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN