नूंह हिंसक झड़प : हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद इलाके में तनाव है, हालांकि हालात फिलहाल पुलिस के नियंत्रण में हैं। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक दर्जन नामजद और 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, साथ ही 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
गाड़ी हटाने को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार, नूंह के मुंडका गांव (हरियाणा) और हाजीपुर गांव (राजस्थान) के बीच गाड़ी हटाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। उपद्रवियों ने एक बाइक और एक झुग्गी नुमा दुकान में आग लगा दी।
दो घंटे तक बवाल
करीब दो घंटे तक सड़क पर जमकर पथराव और लाठी-डंडे चले। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। झड़प में हिंदू समुदाय के तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर फिरोजपुर झिरका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन हिंसा इतनी तेज थी कि पुलिस के सामने भी पथराव जारी रहा।
एसपी का बयान
एसपी नूंह राजेश कुमार ने बताया कि शाम करीब 4 बजे सड़क पर दो युवकों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों तरफ से 4-5 लोग जुट गए और हाथापाई शुरू हो गई। कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस पहुंच गई और स्थिति को बढ़ने से पहले नियंत्रित कर लिया। घायल पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।
यह झड़प हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित मुंडका गांव में हुई।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN