Home » देश विदेश » SIR विवाद सड़क से संसद तक, वोट चोरी के खिलाफ आज दिल्ली में INDIA ब्लॉक का विरोध मार्च

SIR विवाद सड़क से संसद तक, वोट चोरी के खिलाफ आज दिल्ली में INDIA ब्लॉक का विरोध मार्च

SIR विवाद सड़क से संसद तक, वोट चोरी के खिलाफ आज दिल्ली में INDIA ब्लॉक का विरोध मार्च
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

बिहार से दिल्ली तक SIR विवाद: वोट चोरी के खिलाफ आज दिल्ली में INDIA ब्लॉक का विरोध मार्च, राहुल गांधी करेंगे अगुवाई

बिहार में SIR (वोटर लिस्ट रिवीजन) को लेकर शुरू हुई सियासी जंग अब पूरी तरह दिल्ली में आ गई है। ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर विपक्षी दल आज सड़क पर उतर रहे हैं। राहुल गांधी की अगुवाई में इंडिया ब्लॉक के सांसद संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक प्रोटेस्ट मार्च निकालेंगे। इस मार्च में 25 से ज्यादा पार्टियों के लगभग 300 सांसद शामिल होंगे।

खरगे, अखिलेश और अभिषेक बनर्जी भी होंगे शामिल
मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी समेत RJD, DMK, लेफ्ट दल और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे।

संसद से लेकर चुनाव आयोग तक का रूट
कांग्रेस नेता दानिश अली के मुताबिक, मार्च सुबह 11:30 बजे संसद भवन के मकर द्वार से शुरू होकर परिवहन भवन होते हुए चुनाव आयोग तक पहुंचेगा। वहीं, बीजेपी ने इस प्रदर्शन को “सियासी स्टंट” बताते हुए आरोप लगाया है कि राहुल गांधी बिहार का हक बांग्लादेशियों को देना चाहते हैं।

दिल्ली पुलिस की अनुमति नहीं
दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस मार्च के लिए किसी तरह की आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी सांसद बिना इजाजत मार्च निकाल पाते हैं या नहीं।

SIR पर अखिलेश का समर्थन
SIR के मुद्दे पर राहुल गांधी को समाजवादी पार्टी का खुला समर्थन मिला है। माना जा रहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले संभावित वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर सपा पहले से सतर्क है।

चुनाव आयोग पर आरोप
इंडिया ब्लॉक का आरोप है कि बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के नाम पर ‘वोट चोरी’ की जा रही है, जबकि बीजेपी और एनडीए दल चुनाव आयोग के साथ खड़े हैं।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

राहुल गांधी का आरोप: चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में की गड़बड़ी, 5 अगस्त को बेंगलुरु में पेश करेंगे सबूत

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment