फरीदाबाद-गुरुग्राम में 3 अवैध कॉलोनियां तोड़ी गईं: हरियाणा में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन तेज हो गया है। फरीदाबाद के कंट्रोल एरिया में विकसित हो रही कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर (इंफोर्समेंट) टीम ने ग्रेटर फरीदाबाद के रिवाजपुर और टिकावली में तीन अवैध कॉलोनियों को तोड़फोड़ कर जमींदोज कर दिया। करीब 20.5 एकड़ जमीन पर फैली इन कॉलोनियों में से एक 4 एकड़, दूसरी 1.5 एकड़ और तीसरी लगभग 15 एकड़ में विकसित की जा रही थी।
तोड़फोड़ और चेतावनी
कार्रवाई के दौरान चार निर्माणाधीन ढांचे, 10 बाउंड्री वॉल, सड़क नेटवर्क और बिजली सप्लाई के लिए लगाए गए खंभे उखाड़ दिए गए। साथ ही लगभग 70 डीपीसी लेवल के निर्माण ध्वस्त किए गए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि दोबारा निर्माण न किया जाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।
अवैध कॉलोनियां बर्दाश्त नहीं
अधिकारियों के अनुसार, फरीदाबाद शहर कंट्रोल एरिया में है और अवैध कॉलोनियां भविष्य के विकास को बाधित करती हैं, इसलिए इन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही लोगों से अपील की गई कि प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता डीटीपीई कार्यालय से जरूर जांच लें।
गुरुग्राम में भी कार्रवाई
गुरुग्राम में भी प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों और लाइसेंस कॉलोनियों में हो रहे अनधिकृत निर्माण पर सख्त कदम उठाए। राजेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन के बल के साथ डीटीपी इंफोर्समेंट ने गांव धनकोट में 9.5 एकड़ क्षेत्र में तोड़फोड़ की, जिसमें 18 बाउंड्री वॉल, एक निर्माणाधीन ढांचा और सड़कें ध्वस्त की गईं। हैबिटेट लाइसेंस कॉलोनी में भी अवैध ऑफिस सील कर दिया गया।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN