नमो भारत ट्रेन : हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही दिल्ली से पानीपत और करनाल के बीच नमो भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। इस हाईस्पीड ट्रेन के लिए प्रस्तावित आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) कॉरिडोर का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली-पानीपत-करनाल रोड के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण के लिए तीन टेंडर भी आमंत्रित किए गए हैं।
करीब 136 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के निर्माण के दौरान, कुछ हिस्सों में बैरिकेडिंग और डायवर्जन की आवश्यकता होगी, जिससे सड़कें संकरी हो सकती हैं। ऐसे में ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए पहले से ही सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जाएगा, ताकि निर्माण कार्य के दौरान भी आवाजाही में किसी तरह की रुकावट न आए।
कॉरिडोर निर्माण तीन चरणों में होगा: पहले चरण में सराय काले खां से अलीपुर तक, दूसरे चरण में अलीपुर से समालखा और तीसरे चरण में समालखा से करनाल न्यू ISBT तक काम किया जाएगा।
यात्रा बनेगी बेहद आसान और तेज़
नमो भारत ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली से करनाल तक का सफर मात्र 90 मिनट में तय किया जा सकेगा। इसके अलावा कश्मीरी गेट से मुरथल की दूरी सिर्फ 30 मिनट में, इंद्रप्रस्थ से सोनीपत 35 मिनट में और कश्मीरी गेट से पानीपत मात्र 1 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही दिल्ली से हरियाणा के प्रमुख शहरों तक सफर न सिर्फ तेज़ होगा, बल्कि बेहद आरामदायक भी हो जाएगा।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN