चरखी दादरी में बोलेरो बेकाबू होकर दीवार से टकराई
चरखी दादरी/झज्जर: हरियाणा के चरखी दादरी से सटे झज्जर जिले के गांव बहु में रविवार देर शाम एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया, जिससे चालक विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। विजय झज्जर के गांव खानपुर कलां का रहने वाला था और उस समय कनीना से अपने गांव लौट रहा था।
जानकारी के मुताबिक, 42 वर्षीय विजय कुमार किसी कार्य से बोलेरो गाड़ी लेकर कनीना गया था। लौटते समय शाम करीब सवा सात बजे जब वह गांव बहु के पास पहुंचा, तभी अचानक एक पशु सड़क पर आ गया। पशु को बचाने की कोशिश में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो साइड में बनी दीवार से जा टकराई। जोरदार टक्कर के कारण विजय गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत उसे चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मामले की जांच जारी
झाड़ली पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल योगेश ने बताया कि मृतक के भाई सुरेंद्र के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। परिजनों ने बताया कि विजय कुमार एक आठ वर्षीय बेटे का पिता था।
यह दुर्घटना न केवल एक परिवार के लिए गहरा आघात है, बल्कि यह सड़क पर सतर्कता और सावधानी की आवश्यकता की ओर भी इशारा करती है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN