IND vs ENG: अब होगी गिल की असली अग्निपरीक्षा, चैपल बोले- कप्तानी और खेल दोनों में देना होगा दम
शुभमन गिल की असली परीक्षा : इंग्लैंड दौरे के साथ ही युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी की असली परीक्षा शुरू हो गई है। पहले टेस्ट में हार के बाद गिल की अगुवाई में भारत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा मैच जीतकर सभी को प्रभावित किया। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने चौथे टेस्ट से पहले गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि गिल ने अब तक शानदार बल्लेबाज़ी और नेतृत्व क्षमता दिखाई है, लेकिन असली चुनौती अब आने वाली है।
चौथे टेस्ट से तय होगी गिल की कप्तानी की दिशा
ईएसपीएनक्रिकइन्फो में लिखे अपने कॉलम में चैपल ने कहा कि अब जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच बाकी हैं, सभी की निगाहें गिल पर होंगी।
“शुभमन ने अब तक खुद को एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ और आशाजनक कप्तान के रूप में पेश किया है, लेकिन अगली दो पारियां और दो मुकाबले उनकी कप्तानी की दिशा तय करेंगे।”
उन्होंने कहा कि इन हालात में नेतृत्व क्षमता की असली कसौटी होती है – जब टीम पर दबाव होता है और सीरीज दांव पर लगी होती है।
फील्डिंग पर जताई चिंता
ग्रेग चैपल ने टीम इंडिया की फील्डिंग पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस स्तर पर खराब फील्डिंग महंगी साबित हो सकती है।
“भारत एक बार फिर लचर फील्डिंग वाली टीम बनने का जोखिम नहीं उठा सकता। शानदार टीमें मैदान पर चुस्ती दिखाती हैं, अतिरिक्त रन नहीं देतीं और मौके नहीं गंवातीं।”
सही खिलाड़ियों पर जताना होगा भरोसा
चैपल ने शुभमन गिल को यह सलाह भी दी कि वे अपनी कोर टीम के साथ बने रहें और चयनकर्ताओं के साथ मिलकर उन खिलाड़ियों पर भरोसा जताएं जो कठिन परिस्थितियों में टीम को जीत दिला सकते हैं।
उन्होंने कहा कि गिल को हर खिलाड़ी की भूमिका स्पष्ट रूप से समझानी चाहिए ताकि सभी को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो। यही टीम को एकजुट और प्रभावी बनाता है।
गिल के पास बड़ा मौका
भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है और 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जाना है। यह मुकाबला न सिर्फ सीरीज के लिहाज से अहम है, बल्कि शुभमन गिल के लिए भी एक बड़ा अवसर है। वे न सिर्फ भारत को सीरीज में वापसी दिला सकते हैं, बल्कि खुद को एक रणनीतिक, शांत और भरोसेमंद कप्तान के तौर पर स्थापित करने का भी यह सुनहरा मौका है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 121
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1129