IND vs ENG 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे है, और 23 जुलाई से शुरू होने वाला चौथा टेस्ट मुकाबला भारत के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा होगा। ऐसे में बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि जसप्रीत बुमराह इस मैच में खेलेंगे या नहीं।
सीरीज शुरू होने से पहले ही यह तय माना जा रहा था कि बुमराह को अधिकतम तीन टेस्ट मैचों में ही खिलाया जाएगा, ताकि उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वर्कलोड को मैनेज किया जा सके। वह अब तक दो टेस्ट खेल चुके हैं – पहला और तीसरा। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि टीम उन्हें मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में मैदान पर उतारती है या नहीं।
मैनचेस्टर में होगा अंतिम फैसला: रयान टेन डोएशेट
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने इस विषय पर बड़ा अपडेट दिया है। बेकेनहैम में भारत के एकमात्र ट्रेनिंग सेशन के बाद उन्होंने कहा:
“हम यह फैसला मैनचेस्टर में ही लेंगे। हमें पता है कि बुमराह को अंतिम दो टेस्ट में से किसी एक में ही खिलाया जा सकता है। चूंकि अब सीरीज दांव पर है, इसलिए उन्हें खेलने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही निर्णय लिया जाएगा – जैसे कि हम कितने दिन क्रिकेट खेल पाएंगे, मैच जीतने के लिए हमारी रणनीति क्या होनी चाहिए, और ओवल टेस्ट के लिए योजना कैसे फिट होती है।”
डोएशेट ने यह भी कहा कि भारत अपनी गेंदबाजी क्षमताओं को दूसरी टीमों से तुलना नहीं करता। उन्होंने कहा:
“हम जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह अपने छोटे स्पैल में क्या कमाल कर सकते हैं। हर गेंदबाज एक जैसा नहीं होता और बुमराह की भूमिका हमारे लिए बहुत खास है।”
ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर उम्मीदें बरकरार
वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की फिटनेस पर भी अपडेट सामने आया है। अंगुली की चोट से जूझ रहे पंत ने गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन वह टीम के साथ बेकेनहैम में मौजूद थे। डोएशेट ने कहा:
“तीसरे टेस्ट में पंत ने काफी दर्द के साथ बल्लेबाज़ी की थी और हम दोबारा ऐसी स्थिति में नहीं आना चाहते जहां पारी के बीच में विकेटकीपर बदलना पड़े। उन्हें आज आराम दिया गया है ताकि वह मैनचेस्टर में पहले ट्रेनिंग सेशन में पूरी तरह फिट होकर उतर सकें।”
निष्कर्ष
बुमराह और पंत जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की उपलब्धता चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की रणनीति के लिए बेहद अहम होगी। टीम प्रबंधन मैनचेस्टर पहुंचने के बाद ही दोनों खिलाड़ियों की फाइनल स्थिति पर निर्णय लेगा। बुमराह को लेकर रणनीतिक सोच और पंत की चोट को लेकर सतर्कता यह दिखाती है कि भारत टीम संयोजन में कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN