मुंबई में ओला-उबर ड्राइवरों की हड़ताल जारी, एयरपोर्ट ने यात्रियों को दी वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने की सलाह
मुंबई में ओला और उबर ड्राइवरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 15 जुलाई 2025 से हड़ताल शुरू कर दी है, जो बुधवार को भी जारी रही। किराया संरचना में बदलाव, बाइक टैक्सियों पर प्रतिबंध और ड्राइवरों के लिए कल्याणकारी योजनाओं जैसी प्रमुख मांगों को लेकर महाराष्ट्र भर से हजारों ड्राइवर आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए।
एयरपोर्ट की चेतावनी
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए आगाह किया कि हड़ताल के कारण ऐप-आधारित कैब सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करें।
एयरपोर्ट प्रशासन ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “यात्रियों से अनुरोध है कि वे समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए वैकल्पिक साधनों की योजना बनाएं।”
यात्रियों को हो रही परेशानी
हड़ताल के चलते शहर में ओला-उबर सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। यात्रियों ने बताया कि कुछ कैब ड्राइवरों ने उन्हें जबरन रास्ते में ही गाड़ी से उतार दिया और राइड कैंसिल कर दी। इससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा।
ड्राइवरों की मुख्य मांगें:
- किराया मीटर कैब के समान तर्कसंगत किया जाए
- बाइक टैक्सियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए
- कैब और ऑटो परमिट की संख्या सीमित की जाए
- ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड को सक्रिय किया जाए
- महाराष्ट्र गिग वर्कर्स एक्ट लागू किया जाए
ड्राइवरों का आरोप:
नाराज ड्राइवरों का कहना है कि ओला-उबर जैसी कंपनियां भारी कमीशन काटती हैं और उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाती हैं। एक ड्राइवर ने कहा, “हमसे हर राइड पर 25-30% तक कमीशन काटा जाता है, जिससे हमारी कमाई बेहद कम हो गई है। अब हम इस अन्याय के खिलाफ एकजुट हैं।”
इस हड़ताल का असर मुंबई में आने-जाने वालों पर साफ देखा जा रहा है। यदि आप जल्द ही मुंबई एयरपोर्ट जाने की योजना बना रहे हैं, तो वैकल्पिक परिवहन जैसे लोकल ट्रेन, मेट्रो, या प्राइवेट टैक्सी का विकल्प जरूर रखें।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN