Home » हरियाणा » पलवल न्यूज़: 20 लाख की अवैध शराब जब्त, 240 पेटियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार – गुजरात ले जाई जा रही थी खेप

पलवल न्यूज़: 20 लाख की अवैध शराब जब्त, 240 पेटियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार – गुजरात ले जाई जा रही थी खेप

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

20 लाख की अवैध शराब जब्त : पलवल, हरियाणा: क्राइम ब्रांच होडल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) पर 20 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब (Illegal Liquor) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह शराब शराबबंदी वाले राज्य गुजरात (Liquor Ban State Gujarat) में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।

240 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच होडल की टीम ने बुधवार सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर केएमपी एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक कंटेनर ट्रक को रोका गया, जिसमें प्लास्टिक दानों के कट्टों के बीच छिपाकर 240 पेटी अंग्रेजी शराब (240 Cartons of Liquor) ले जाई जा रही थी। पकड़े गए तस्करों की पहचान सोयब (निवासी: मालपुरी, उटावड़) और रोबिन (निवासी: मालब, नूंह) के रूप में हुई है।

पुलिस को कैसे लगी भनक?

क्राइम ब्रांच होडल के प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मानेसर से एक कंटेनर ट्रक गुजरात की ओर जा रहा है जिसमें प्लास्टिक दानों के कट्टों के बीच शराब छिपाई गई है। सूचना के आधार पर टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और तलाशी ली। ट्रक के अंदर से रॉयल चैलेंज, ऑल सीजंस और म्यूजिक मूमेंट जैसे ब्रांड की शराब बरामद हुई।

पुलिस ने जब्त किए ट्रक और शराब

तलाशी के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि तस्कर ट्रक में प्लास्टिक दानों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से ट्रक और बरामद शराब जब्त कर ली है। दोनों आरोपितों के पास शराब से जुड़े किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज या परमिट नहीं था।

आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और हरियाणा आबकारी अधिनियम (Excise Act) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि इस अवैध तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके।

केएमपी-केजीपी बन रहा तस्करों का नया रूट

पुलिस का मानना है कि शराबबंदी वाले राज्यों में ऊंचे दाम मिलने की वजह से तस्कर इन राज्यों में अवैध शराब की सप्लाई करते हैं। इसके लिए वे केएमपी और केजीपी एक्सप्रेसवे (KMP-KGP Expressway) जैसे हाईवे का इस्तेमाल करते हैं ताकि बिना रुकावट ट्रांजिट पूरा किया जा सके।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स