BCCI का बड़ा ऐलान: वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे Rohit Sharma और Virat Kohli, राजीव शुक्ला ने दी पुष्टि
टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद Rohit Sharma और Virat Kohli के वनडे भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों पर अब विराम लग गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों दिग्गजों की वनडे टीम में उपलब्धता को लेकर अहम बयान दिया है।
राजीव शुक्ला ने ANI से बातचीत में साफ किया कि,
“मैं सभी के लिए ये बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। यह हमारे लिए बेहद अच्छी खबर है।”
टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं दोनों दिग्गज
रोहित और विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद मई में दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे वनडे फॉर्मेट से भी जल्द ही दूरी बना सकते हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर उठे थे सवाल
2027 में अगला वनडे वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। इसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित और कोहली शायद इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दें। लेकिन राजीव शुक्ला की टिप्पणी से अब यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों सीनियर खिलाड़ी वनडे प्रारूप में भारत के लिए खेलने को तैयार हैं।
टेस्ट से संन्यास पर सफाई
शुक्ला ने यह भी खारिज किया कि रोहित और विराट पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई दबाव था। लंदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह दोनों खिलाड़ियों का निजी फैसला था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहा खराब प्रदर्शन
गौरतलब है कि 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
-
रोहित शर्मा ने 5 पारियों में महज 31 रन बनाए, औसत सिर्फ 6.20 रहा।
-
विराट कोहली ने 9 पारियों में 190 रन बनाए, औसत 23.75। हालांकि, कोहली ने पर्थ टेस्ट में एक नाबाद 100 रन की पारी भी खेली थी।
भारत की अगली वनडे सीरीज
अगर भारत का बांग्लादेश दौरा सफल रहता है, तो टीम इंडिया अगस्त में अपनी अगली वनडे सीरीज खेलेगी। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी वनडे टीम में देखी जा सकती है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN