सावन के पहला सोमवार: हरियाणा के शिव मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पुलिस ने किए विशेष इंतजाम
सावन के पहले सोमवार
सावन महीने के पहले सोमवार को हरियाणा के प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भगवान शिव की विशेष आराधना के इस पावन दिन पर भक्तों ने “हर-हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयकारों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक, बेलपत्र, दूध, दही, शहद और गंगाजल अर्पित कर पुण्य अर्जित किया।
करनाल के घरोंडा, रोहतक, और सोनीपत सहित राज्य के सभी प्रमुख शहरों में स्थित शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। करनाल के घरोंडा में श्रद्धालुओं ने शिव परिवार की पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा। वहीं, रोहतक के वैश्य कॉलेज रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी भारी भीड़ उमड़ी।
सोनीपत के ककरोई चौक स्थित शंभू दयाल मंदिर, गीता भवन मंदिर (मॉडल टाउन), चिटाने वाली माता मंदिर (सुनारों वाली गली), और सेक्टर-23 शिव मंदिर समेत कई स्थानों पर सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
प्रशासन ने किए भीड़ प्रबंधन के व्यापक इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन, और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जैसे विशेष इंतजाम किए। मंदिर समितियों ने भी अतिरिक्त सेवादारों की सहायता से भीड़ को नियंत्रित किया और श्रद्धालुओं को जल, प्रसाद व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं।
पौराणिक मान्यता और भक्ति का उत्सव
पौराणिक मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भक्तों ने ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर, मंत्रोच्चार और रुद्राभिषेक कर शिव आराधना की। जगह-जगह से आए कांवड़ियों की उपस्थिति से मंदिर परिसर में भक्तिभाव और उत्साह का माहौल बना रहा।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127