फरीदाबाद बस स्टैंड बना तालाब: हरियाणा की स्मार्ट सिटी कही जाने वाली फरीदाबाद में शुक्रवार को हुई महज एक घंटे की बारिश ने प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल दी। शहर की सड़कों से लेकर बस स्टैंड तक पानी-पानी हो गया। जल निकासी व्यवस्था की लचर स्थिति ने नागरिकों को बुरी तरह परेशान किया। लोगों को दफ्तरों और काम पर जाने के लिए पानी से भरी सड़कों पर पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा।
बस स्टैंड बना जलमग्न – कर्मचारी घुटनों तक पानी में करने लगे काम
फरीदाबाद बस स्टैंड की हालत सबसे ज्यादा खराब रही। बारिश के चलते बस अड्डे में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे वहां काम कर रहे रोडवेज कर्मचारियों को पानी में खड़े होकर ड्यूटी निभानी पड़ी। बस स्टैंड परिसर के दफ्तरों में भी पानी घुस गया। रोडवेज कर्मचारी जयपाल राठी ने बताया कि हर साल यही हाल होता है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।

बिजली के तार बने खतरा, हादसे की आशंका
बस अड्डे में जगह-जगह बिखरे बिजली के तार और पानी भरे इलाके मिलकर बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके बावजूद न तो फौरी जल निकासी का इंतजाम किया गया और न ही सुरक्षा के इंतजाम।
जनता में आक्रोश – स्मार्ट सिटी का सपना झूठा साबित
स्थानीय नागरिकों में प्रशासन के प्रति भारी नाराज़गी है। उनका कहना है कि “फरीदाबाद से परिवहन मंत्री तक चुना गया, लेकिन यहां की हालत सुधरने की बजाय और खराब हो गई है।” सड़कों पर जलभराव के कारण वाहन बंद हो गए, जाम की स्थिति बन गई और लोगों का निकलना मुश्किल हो गया।
पुरानी बिल्डिंग और गिरने का डर
लोगों ने यह भी बताया कि बस स्टैंड की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है और हर बारिश में इसमें पानी भरने से गिरने का खतरा बढ़ जाता है। इसके बावजूद न मरम्मत होती है, न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी की ओर से ध्यान दिया जाता है।
हर साल वही वादे, वही नाकामी
शहरवासी कहते हैं कि हर मानसून से पहले प्रशासन जल निकासी को लेकर बड़े-बड़े वादे करता है, लेकिन जमीनी हकीकत हर साल की तरह इस बार भी वैसी ही निकली – पूरी तरह से फेल। न बसों के खड़े होने की जगह बची, न यात्रियों के बैठने की। सड़कों से गलियों तक हर ओर जलभराव है।
निष्कर्ष:
फरीदाबाद में मानसून की एक हल्की बारिश ने ही यह दिखा दिया कि स्मार्ट सिटी का दावा सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। आम जनता आज भी उसी बदहाल व्यवस्था के बीच जीने को मजबूर है, और जिम्मेदार प्रशासनिक तंत्र सिर्फ मौखिक आश्वासन देने तक सिमटा हुआ है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Also Read This :
गुरुग्राम में भारी बारिश का कहर: सड़क धंसी, गड्ढे में समा गया बड़ा ट्रक

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN