राधिका हत्याकांड गुरुग्राम: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में नए-नए एंगल सामने आ रहे हैं। हाल ही में सामने आया कि राधिका ने अपनी मौत से पहले एक म्यूजिक वीडियो ‘कारवां’ में काम किया था, जिसमें उनके साथ सिंगर इनामुल हक नजर आए थे। इस वीडियो की क्लिप्स इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस पर अब इनामुल हक ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर इनामुल की सफाई
इनामुल हक ने स्पष्ट किया कि उनका राधिका यादव की मौत से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि राधिका से उनकी पहली मुलाकात दुबई में आयोजित टेनिस प्रीमियर लीग के दौरान हुई थी, और इसके बाद ही दोनों ने ‘कारवां’ म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया। इनामुल के अनुसार, राधिका उनके लिए सिर्फ एक सह-कलाकार थीं और शूटिंग के बाद दोनों का कोई संपर्क नहीं रहा।
इंस्टाग्राम डीएक्टिवेशन और राधिका के सपने
इनामुल ने यह भी बताया कि वीडियो रिलीज के बाद राधिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था। जब इनामुल ने इसका कारण पूछा, तो राधिका ने बताया कि वो अपने काम में व्यस्त थीं। उन्होंने यह भी कहा कि शूटिंग के दौरान राधिका अपनी मां के साथ मौजूद थीं और उनके पिता ने इस प्रोजेक्ट के लिए सहमति दी थी। राधिका का सपना था कि वो फिल्म इंडस्ट्री में काम करें।
वीडियो हटाने पर विचार, लेकिन अभी तक नहीं हटाया
‘कारवां’ गाना यूट्यूब पर उपलब्ध है, लेकिन उसे अपेक्षित सफलता नहीं मिली। इनामुल ने कहा कि उन्होंने इसे हटाने पर विचार किया था, लेकिन फिलहाल यह वीडियो अभी तक डिलीट नहीं किया गया है।
इनामुल का बयान – “हर जांच में करूंगा सहयोग”
इनामुल ने कहा कि कुछ लोग इस मामले को धार्मिक रंग (हिंदू-मुस्लिम एंगल) देने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक उनसे कोई पुलिस संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन अगर पूछताछ होती है तो वह जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं।
#WATCH | Gurugram Tennis Player murder case | Dubai: A person who was also a part of the music video in which Radhika worked as an actor, Inam-ul-Haq says, “I met her (Radhika) for the first time in the Tennis Premier League, which was held in Dubai. After that I met her in a… pic.twitter.com/wcRQog4qTf
— ANI (@ANI) July 12, 2025
क्या है राधिका यादव मर्डर केस?
एफआईआर के अनुसार, यह घटना 10 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे की है। राधिका यादव, जो एक टेनिस एकेडमी चला रही थीं, उस समय किचन में काम कर रही थीं। तभी उनके पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी पिता की गिरफ्तारी और पुलिस जांच
पुलिस पूछताछ में दीपक यादव ने बताया कि लोग उसे ताना देते थे कि वो अपनी बेटी की कमाई खा रहा है। इसी मानसिक दबाव में उसने राधिका से टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका के इनकार पर दोनों के बीच बहस हुई और उसने गोली चला दी। पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। मामले की जांच जारी है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Also Read This :

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN