गुरुग्राम हत्याकांड: हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने समाज के तानों से तंग आकर अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक राधिका यादव एक होनहार टेनिस खिलाड़ी थीं, जो अपने करियर को चोट लगने के बाद खेल छोड़कर अब टेनिस एकेडमी चला रही थीं। यह वारदात न सिर्फ महिला सशक्तिकरण पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज की संकीर्ण मानसिकता को भी उजागर करती है।
बेटी की सफलता बनी पिता की शर्म का कारण
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 25 वर्षीय राधिका यादव राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी रह चुकी थीं और कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी थीं। एक कंधे की गंभीर चोट के बाद उन्होंने सक्रिय खेल छोड़ दिया था और एक टेनिस एकेडमी शुरू की, जो बेहद सफलतापूर्वक चल रही थी। लेकिन राधिका की यह सफलता समाज के कुछ लोगों को नागवार गुज़री।
पड़ोसी और समाज के लोग राधिका के पिता दीपक यादव को ताने मारते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। यह बात दीपक के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रही थी। जब राधिका ने एकेडमी बंद करने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर पिता ने ही अपनी बेटी की जान ले ली।
मां के जन्मदिन पर हुई हत्या
गुरुवार, 10 जुलाई को यह दर्दनाक घटना घटी। सुबह करीब 10:30 बजे राधिका अपनी मां मंजू यादव के जन्मदिन पर खाना बना रही थीं। उसी दौरान उनके पिता ने पीछे से 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां राधिका की कमर में दाग दीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह घटना गुरुग्राम के वजीराबाद गांव (सेक्टर 57 के पास) में हुई।
समाज की संकीर्ण सोच ने छीनी एक होनहार खिलाड़ी की जान
राधिका का परिवार आर्थिक रूप से स्थिर था। पिता दीपक यादव किरायेदारी का काम करते थे और राधिका की एकेडमी से भी आमदनी हो रही थी। लेकिन समाज की कुरीतियों और मानसिक दबाव ने एक खुशहाल परिवार को बर्बाद कर दिया। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि महिला सशक्तिकरण की राह में अब भी सामाजिक सोच सबसे बड़ी बाधा है।
पुलिस जांच जारी, समाज में आक्रोश
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली है। इस घटना से स्थानीय समुदाय में भारी आक्रोश है और महिला संगठनों ने इसे महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए एक गंभीर चुनौती बताया है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 105
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1113