Bharat Bandh 2025: 9 जुलाई 2025 को भारत बंद (Bharat Bandh 2025) का देशभर में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में विभिन्न सरकारी क्षेत्रों के 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल पर हैं। इस भारत बंद के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बैंकिंग सेवाएं और सरकारी कार्यालयों के कामकाज पर बड़ा असर पड़ रहा है।
भारत बंद का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल में
पश्चिम बंगाल, खासकर सिलीगुड़ी और कोलकाता, में भारत बंद का प्रभाव अधिक देखा गया है। सिलीगुड़ी में सरकारी बस सेवाएं बाधित हुई हैं, जबकि कोलकाता के जाधवपुर इलाके में वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और प्रदर्शन किया।
जाधवपुर बस स्टैंड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एक बस ड्राइवर ने कहा, “हम बंद का समर्थन करते हैं, लेकिन हमें काम भी करना है। हम मजदूर हैं और अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनते हैं।” भारत बंद के बावजूद जाधवपुर में कुछ सरकारी और निजी बसें चलती नजर आईं।
रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन, पुलिस अलर्ट
भारत बंद के दौरान जाधवपुर में प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन के भीतर घुस गए और रेलवे ट्रैक पर बैठकर आंदोलन किया। उन्होंने केंद्र सरकार की कॉर्पोरेट-समर्थक नीतियों का विरोध किया। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। कुछ इलाकों में हल्की आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।
पटना में भी दिखा भारत बंद का असर
बिहार की राजधानी पटना में भी भारत बंद का असर देखा गया। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करते हुए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया।
#WATCH | Jadavpur, Kolkata | A bus driver says, “These people are saying the right thing (referring to the ‘Bharat Bandh’), but we have to do our work. We are workers, so we support (the ‘Bandh’)… We are wearing it (helmet) for protection in case something happens.” pic.twitter.com/WGnnxFfTcV
— ANI (@ANI) July 9, 2025
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN